अब जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट मे कहा था की हम रेडियो की दोबारा खोज मे लगे है। तो अपनी इस खोज को आगे बढाते है।और हमारी इस खोज मे हमे हवा महल के नए समय का पता चला। अब जहाँ तक हमे याद है तो विविध भारती पर आने वाले हवा महल कार्यक्रम का समय रात मे सवा नौ या साढ़े बजे हुआ करता था। पर इधर जब भी हम सवा नौ बजे रेडियो चलाते तो कोई और ही कार्यक्रम आता होता।
अब ये तो निश्चित था कि हवा महल बंद नही हुआ है पर कब आता है ये पता नही चल रहा था।वैसे अगर हम रेडियोनामा पर या युनुस भाई से पूछते तो वो बता देते पर फ़िर हमारी खोज का क्या होता । :)
अभी कल की ही बात है हमारा रेडियो बज रहा था कि अचानक हवा महल की वही पुरानी tune बजी जिसे सुनते ही हम तो खुशी से उछल ही पड़े । घड़ी पर नजर डाली तो देखा की सवा आठ बजे थे। खैर बड़े ज़माने बाद हवा महल सुना। और हवा महल सुनकर मजा भी आया।
सबसे नए तीन पन्ने :
Thursday, April 24, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
ममता जी लगता है आपको विविध भारती की पूरी कार्यक्रम सारिणी भेजनी होगी । रेडियो की खोज तो ठीक है पर इस तरह आप महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम सुन पाएंगी । मुबारक हो हवामहल का दोबारा मिलना । सखी सहेली तो आप सुनती हैं ना हर रोज़ दिन में तीन बजे । शनिवार रविवार छोड़कर ।
oh ! Columbas discovers America
युनुस जी खोज मे ज्यादा मजा आ रहा है। धीरे-धीरे अब तो कई सारे कार्यक्रम का समय पता चल रहा है।
अन्नपूर्णा जी आपने बिल्कुल दुरुस्त फरमाया। :)
मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि आप सवा आठ बजे हवा महल कैसे सुन रही थीं. ये तो आठ बजे ही आता है.
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।