जब देश भक्ति गीत माझी गीत बना और विविध भारती ने भूल सुधार किया !
बात उन दिनों की है जब स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हम एक सामूहिक गान की तैयारी कर रहे थे । एक गीत हमारे हाथ लगा । पढ कर यूं लगा जैसे ये माझी गीत है । प्रस्तुति बहुत ज़ोरदार हो इसलिए हम अपनी ओर से कुछ जोड़ने भी लगे ताकि गीत बिल्कुल मल्लाहों का लगे ।
हमने जोड़ा - हय्या ओ हय्या
गीत का मुखड़ा कुछ यूं बना -
वह सावधान आया तूफ़ान
अब दूर नहीं किनारा
हय्या ओ हय्याSSSSSS हय्या ओ हय्या
इतना ही नहीं भय शब्द का प्रयोग दो बार होने पर एक बार भय और एक बार डर कर दिया । इस तरह अंतरा बना -
वीर बढ चलो धीर धर चलो
चीर चपल जल धारा
आ आ आ आ आ
वीर बढ चलो धीर धर चलो
चीर चपल जल धारा
है भय कोई
के कोई भय नहीं
है डर कोई
के कोई डर नहीं
अब दूर नहीं किनारा
हय्या ओ हय्याSSSSSS हय्या ओ हय्या
सामूहिक गान में शामिल हम सब सहेलियां विविध भारती सुना करती थी । एक दिन सुबह वन्दन्वार में भजनों के बाद उदघोषणा हुई अब आप शैलेन्द्र का लिखा देश भक्ति गीत सुनिए महेन्द्र कपूर और साथियों की आवाज़ों में । ये गीत सुना और हम आवाक्…
तब से आज तक कई बार यह गीत सुना । अभी एक-डेढ महीने पहले ही सुना था । जब भी सुनती हूं बीच-बीच में बरबस मुहं से निकल ही जाता है -
हय्या ओ हय्या
मेरे द्वारा रचित
प्रविष्टियाँ पढ़ें
सबसे नए तीन पन्ने :
Wednesday, September 19, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
अन्नपूर्णा जी आपका स्वागत है, रेडियोनामा पर
आप विविध भारती की बहुत पुरानी श्रोता हैं, आप अपने अनुभवों को इसी तरह हम सबके बीच बाँटती रहिये।
धन्यवाद।
ये अच्छी रही । वाक़ई कई बार हमें जरूरत के मुताबिक गानों में संशोधन करना पड़ता है ।
आपको हैरत होगी, कई बार मैंने खुद गाने के अंतरों को अदल बदल के प्रसारित किया है । इसके लिए कंप्यूटर और कुशलता से काम लेना पड़ता है । कई बार गानों के इंटरल्यूड को खींचकर लंबा करना पड़ता है और कुछ ही लोग पहचान पाते हैं । ऐसे में आपने हैया हो हैया लगा दिया तो क्या हो गया । आगे भी रेडियोनामा पर हैया हो हैया करती रहिये । अन्नपूर्णा जी आपके पास तो अपने घर परिवार और रेडियो से जुड़ी अनगिनत यादें
हैं । हम रेडियोनामा पर आपकी अनगिनत पोस्टों के इंतज़ार में हैं । हैया हो हैया ।
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।