यूनुस भाई के अनुसार तो चित्र पहेली को साप्ताहिक होना था लेकिन भाई नाहर ने यह बंधन स्वीकार नहीं किया है.मैं भी थोडा हठी हो रहा हूं. तो बताइये ये तीन फिल्मी पोस्टर किन फिल्मों के हैं. ---------------
एक ---------------
दो ---------------
तीन
4 comments:
Anonymous
said...
पहला पोस्टर शायद हेरा फेरी फ़िल्म का है, दूसरा शायद देवदास का है तीसरा नहीं पहचान पा रही हूं।
रेडियोनामा रेडियो-विमर्श का सामूहिक-प्रयास है। अगर आप भी रेडियो-प्रेमी हैं और रेडियो से जुड़ी अपनी यादें या बातें हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। अपनी बात आपको हिंदी में लिखनी होगी। अगर आप केवल अंग्रेजी में लिखते हैं तो भी कोई बात नहीं, हम आपका लेख आपकी भावनाओं के साथ उसी रूप में या जरूरी जान पडा तो हिंदी - अनुवाद करके प्रकाशित करेंगे। हिन्दी सबंधी तकनीकी सहायता के लिए नि:संकोच संपर्क करें। रेडियोनामा का ई-मेल पता है..radionama@gmail.com
रेडियोनामा की नियमावली :
रेडियोनामा की नियमावली - ये ब्लॉग हम सबका है और इसका सम्मान, इसका महत्त्व बरकरार रहे इसके लिए हमने एक नियमावली तैयार की है. आशा है हमारे रेडियो प्रेमी साथी इससे इतेफाक रखेंगे और अपना सहयोग उसी तरह बरकरार रखेंगे जैसे वे पहले रखते थे. आपके हरेक सुझव का भी तहे दिल से स्वागत है.पूरी नियमावली के लिए यहाँ क्लिक करें
4 comments:
पहला पोस्टर शायद हेरा फेरी फ़िल्म का है, दूसरा शायद देवदास का है तीसरा नहीं पहचान पा रही हूं।
अन्नपूर्णा
पहला 'हेरा फेरी' नहीं 'नहले पे दहला' का है. टांगें सायरा बानो की हैं. दूसरे का और तीसरे, अबे, तुमलोग टीज़ करे बदे चढ़ाये हो?
क्षमा चाहता हूँ, मैने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि यह साप्ताहिक है।
प्रमोद भाई ठीक कहते है,"पहला नहले पे दहला"-टांगें न होतीं तो शायद वो भी गच्चा खा जाते.
दूसरा अन्नपूर्णा वाला "देवदास" और तीसरा "औरत".
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।